झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मास्क न पहनने पर 1 लाख का जुर्माना या 2 साल जेल के फैसले को वापस लें CM हेमंत- सुदेश वर्मा - बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने हेमंत सरकार के कोरोना नियमों की अनदेखी और मास्क न पहनने के लिए बनाए 1 लाख के जुर्माने और 2 साल जेल के नियम का विरोध किया है. उन्होंने इस नियम को जल्द वापस लेने की मांग की है.

BJP national spokesperson Sudesh Verma attacked on hemant government
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा

By

Published : Jul 25, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 3:28 PM IST

नयी दिल्ली: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 6800 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. करीब 70 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस पर काबू पाने के लिए झारखंड सरकार अपने तरफ से हरसंभव कदम उठा रही है. वहीं, एक ऐसा भी नियम बनाया गया है जिससे विवाद हो रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रामक अध्यादेश पर स्वास्थ्य विभाग की सफाई, सजा और जुर्माने के लिए जारी होगा रेगुलेशन

दरअसल, झारखंड सरकार ने एक नियम बनाया है जिसके तहत कोरोना नियमों की अनदेखी और मास्क न पहनने पर एक लाख रुपये का जुर्माना और दो साल की जेल हो सकती है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने इस निर्णय को लेकर CM हेमंत पर बड़ा हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का यह निर्णय बहुत ही विवेकहीन फैसला है. इस फैसले से झारखंडवासियों को आघात पहुंचेगा. इस फैसले का दुरुपयोग हो सकता है. पुलिस के हाथ में बहुत बड़ा हथकंडा दिया गया है जिससे वह जनता को परेशान कर सकती है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक करने की जरुरत है. ऐसा नियम मत बनाइए जिसका पालन ही न हो सके. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन होना चाहिए लेकिन अराजकता फैलाने वाला नियम मत बनाइए. गांव का गरीब या आदिवासी कहां से 1 लाख रुपये देगा.

सुदेश वर्मा ने मांग की है कि झारखंड सरकार इस निर्णय को तुरंत वापस ले. उन्होंने कहा कि अगर जुर्माना लगाना है तो ऐसा लगाइए कि लोगों को संदेश भी पहुंच जाए और उनकी गरीबी पर आघात भी न पहुंचे.

Last Updated : Jul 25, 2020, 3:28 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details