झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जीडीपी के बयान पर ट्रोल हो रहे बीजेपी सांसद ने दी सफाई, कहा- पूरी दुनिया में GDP एक क्वेश्चन मार्क - Nishikant Dubey spoke in the House

झारखंड के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर बुधवार को फिर जीडीपी मामले उनपर सवाल उठे. इस दौरान उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि पूरी दुनिया में जीडीपी एक प्रश्न चिन्ह है.

BJP MP trolling on GDP statement clarifies
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे

By

Published : Dec 5, 2019, 2:59 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 7:08 AM IST

नई दिल्लीः झारखंड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र से सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान जीडीपी मामले में ट्रोल हो रहे. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाने की मांग की वहीं, बुधवार को फिर से जीडीपी के मामले में उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में जीडीपी एक प्रश्न चिन्ह है.

देखें पूरी खबर

झारखंड के बीजपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा की लगातार मेरा नाम लिया जा रहा है. सांसद निशिकांत दुबे ने सफाई देते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो पूरी दुनिया को रास्ता दिखाता है. ईरान के साथ कोई व्यापार नहीं करना चाहती था. भारत ही एक ऐसा देश है जिसने रुपयों के साथ ईरान का साथ दिया और अमेरिका को नजरअंजाद किया. पूरी दुनिया में अमेरिका की थ्योरी है जो जीडीपी की उसके खिलाफ एक माहौल है और लोग चाहते है वो थ्योरी बदले, लेकिन कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी इसे बदलने को तैयार नहीं है.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे

ये भी पढ़ें-झारखंड महासमर में उतरे संबित पात्रा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- चुनाव में विकास गाड़ी बनाम बेल गाड़ी की है जंग

बता दें कि सोमवार से जीडीपी को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बयान दिया था उन्होंने कहा था कि जिसको जीडीपी मानना है, जीडीपा माने, जिसको हैप्पीनेस मानना है, हैप्पीनेस इंडेक्स माने. जिसको गांव, गरीब को मानना है, वह गांव गरीब को माने और अमेरिका को मानना है, वह अमेरिका को माने.

Last Updated : Dec 5, 2019, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details