नई दिल्ली: लोकसभा में मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी को लेकर एक फिर विवाद हुआ. गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सरकार से पूरे देश में एनआरसी लागू करने की मांग की.उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को बांटना चाहती है. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ राजनीतिक दल पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मुसलमानों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.
निशिकांत दुबे ने कहा कि वे जिस जगह से आते हैं, वहां घुसपैठ बड़ी समस्या है. सीएए और एनआरसी कहीं महत्वपूर्ण हो या न हो लेकिन झारखंड में महत्वपूर्ण है. उन्होंने आरोप लगया कि कुछ राजनीतिक मुसलमानों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस देश को बांटना चाहती है. जब भी राष्ट्रीयता की बात की गई, तब इस्लाम को खतरे में बताया गया. उन्होंने कहा कि देश को बंटने से बचाने के लिए पूरे देश में एनआरसी लागू होना चाहिए.