नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session 2021) के दौरान झारखंड के राज्यसभा सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने राज्यसभा में झारखंड में हुए टीएसी के गठन का मामला उठाया. उन्होंने ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (Tribal Advisory Council) के गठन को असंवैधानिक बताते हुए विभागीय मंत्री से कार्यवाही के बाबत सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि झारखंड में टीएसी के गठन का अधिकार राज्यपाल के पास था, जिसे हेमंत सरकार ने असंवैधानिक तरीके से बदल दिया है.
इसे भी पढे़ं: भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की संभावना है : विदेश मंत्री जयशंकर
दीपक प्रकाश के सवाल के जवाब में केंद्र सरकार में जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासियों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए, इसी को लेकर संविधान में पांचवी अनुसूची का प्रावधान है, झारखंड में टीएसी को लेकर जो कुछ भी हुआ है उसकी जानकारी विभाग को है, पूरे मामले में कानून के जानकारों से राय ली जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
दोनों सदन में हंगामा