रांची: झारखंड विधानसभा में भाजपा के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने समानांतर बजट भाषण दिया. वह अपनी पूर्वर्ती रघुवर सरकार का बजट पढ़ रहे थे. दूसरी तरफ बाबूलाल मरांडी और रामचंद्र चंद्रवंशी को छोड़कर सभी भाजपा विधायक वेल में जमीन पर बैठकर ताली बजा रहे थे. दो विधायकों को छोड़कर अन्य विधायकों ने सरकार विरोधी स्लोगन वाली प्रिंटेड टी-शर्ट पहन रखा था. बीच-बीच में भाजपा के विधायक नारा दे रहे थे कि 'हमारा सीएम कैसा हो नीलकंठ सिंह मुंडा जैसा हो'.
ये भी पढ़े-किसानों को फिर बड़ी राहत, कृषि ऋण माफी मद में 1200 करोड़ का प्रावधान, बेरोजगारों का भी रखा ख्याल
विधायक इंद्रजीत महतो को मार्शल आउट
जब नीलकंठ सिंह कृषि सेक्टर की बात करते थे तो नारा दिया जाता था कि 'हमारा कृषि मंत्री कैसा हो रणधीर सिंह जैसा हो'. यह सिलसिला तबतक चलता रहा जबतक वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बजट भाषण देते रहे. इसी बीच सीटी की आवाज से सदन गूंज उठा. स्पीकर ने नाराजगी जतायी और सिंदरी से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो को मार्शल आउट कर दिया गया. हालांकि इंद्रजीत महतो ने कहा कि उन्होंने सीटी नहीं बजाई थी.
विधायक नीरा यादव ने साझा की तकलीफ
इससे पहले विशेष सूचना के तहत कोडरमा से भाजपा विधायक नीरा यादव ने अपनी तकलीफ साझा की. उन्होंने कहा कि कोडरमा के एसपी और डीसी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. नीरा यादव ने आरोप लगाया कि बॉडी गार्ड और हाउस गार्ड को वापस करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. महिला विधायक की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है.