बरेली: ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उसके ससुराल पक्ष के लोगों को सुरक्षा देने के लिये पुलिस टीम नोएडा रवाना हो गई है. टीम में एक सब-इंस्पेक्टर, एक कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल शामिल हैं.
बरेली: बीजेपी विधायक की बेटी को मिली सुरक्षा, साक्षी और अजीतेश ने बताया था जान पर खतरा
बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति को पुलिस सुरक्षा देगी. इसके लिए पुलिस टीम नोएडा रवाना हो गई है. बता दें कि प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपनी जान को खतरा बताया.
साक्षी और अजीतेश
ससुराल पक्ष के लोग जता रहे हत्या की आशंका-
- पुलिस टीम साक्षी और उसके ससुरालवालों को नोएडा के फिल्म सिटी सेक्टर-16 में तलाश करेगी.
- साक्षी के ससुराल वालों का सही पता और फोन नंबर किसी के पास नहीं है.
- मीडिया में लगातार प्रेमी जोड़े के बयान आ रहे है.
- टीम उन्हें मीडिया हाउसेस के पास तलाशेगी.
- प्रेमी जोड़े और उनके ससुराल पक्ष के लोग लगातार विधायक पर आरोप लगा रहे हैं.
- सोशल मीडिया की बात करे तो लोग जमकर प्रेमी जोड़े को ट्रोल कर रहे हैं.
- लोग विधायक का पक्ष ले रहे हैं.
- सोशल मीडिया पर अजितेश के इंगेजमेंट से लेकर नशा करते हुए के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं.
- लोग जमकर अजितेश की निंदा कर रहे हैं.
- अजितेश के पड़ोसियों और दोस्तों ने भी उनके कई राज खोले हैं.
लगातार मीडिया में प्रेमी जोड़े के सुरक्षा की मांग को लेकर एसएसपी मुनिराज ने प्रेमी जोड़े और साक्षी के ससुराल पक्ष को सुरक्षा देने के लिए पुलिस को नोएडा भेजा है. तीनों पुलिस कर्मी हमेशा इनके साथ रहेंगे.
-अखिल, सब-इंस्पेक्टर