रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन द्वितीय पाली में कोरोना में बहस के दौरान विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हर दिन सरकार सत्ता के नशे में चूर होती है और शाम गुजर जाती है एक दिन शाम नशे में होगी और सरकार की सत्ता गुजर जाएगी.
हर दिन सरकार सत्ता के नशे में चूर होती है, एक दिन शाम नशे में होगी और सरकार की सत्ता गुजर जाएगी: सीपी सिंह - Congress mla irfan ansari
झारखंड विधानसभा के नसून सत्र के अंतिम दिन सदन के अंदर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कोरोना को लेकर चर्चा के दौरान राज्य सरकार की तैयारियों और इंजताम पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कई मामले को लेकर सरकार को कोसा. वहीं कांग्रेस विधायक इरफा अंसारी ने बीजेपी पर कई सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार को नहीं है झारखंडी जनता की चिंता, महाधिवक्ता हाई कोर्ट में नहीं रख पाए अपना पक्ष: बाबूलाल मरांडी
सदन के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए इरफान अंसारी ने सीपी सिंह के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि उनके द्वारा जो बयान तबलीगी जमात को लेकर दिया जा रहा है वह सरासर गलत है. बल्कि मुंबई हाई कोर्ट ने भी यह माना है कि कोरोना वायरस तबलीगी जमात के कारण नहीं फैला है, उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी कोरोना हुआ था, सीपी सिंह को भी कोरोना हो चुका था. आखिर इन लोगों ने कहां से कोरोना लाया. कोविड-19 महामारी है बल्कि यह जात-पात नहीं जानता बल्कि यह महामारी है.