झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में BJP का मिशन 65 का ये है प्लान, इन विधानसभा सीटों पर भी है नजर - झारखंड समाचार

झारखंड में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है, इसके लिए बीजेपी ने मिशन 65 प्लस का प्लान बनाया है. इसके साथ-साथ कई सीटों पर भी विशेष नजर है.

बैठक करते बीजेपी नेता

By

Published : Jun 10, 2019, 12:58 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने झारखंड में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 65 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए बकायदा दिल्ली में झारखंड के बीजेपी की कोर कमेटी के नेताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक की है और उन्हें यह लक्ष्य दिया है.

देखें पूरी खबर

इस बैठक में बीजेपी की सिटिंग विधानसभा सीटों के अलावा वैसे सीटों पर भी चर्चा हुई जहां पार्टी का लोकसभा चुनावों के दौरान अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. उसी आधार पर 81 इलेक्टेड विधायकों वाले झारखंड विधानसभा में पार्टी ने 65 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. आंकड़ों पर गौर करें तो झारखंड विधानसभा में फिलहाल बीजेपी के 43 विधायक हैं. साथ ही पार्टी को आजसू पार्टी के 4 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. हालांकि नंबर गेम में बीजेपी पहले से ही बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर चुकी है. बावजूद इसके 2019 के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को दो तिहाई बहुमत का लक्ष्य दिया गया है.

क्या है स्ट्रेटजी ?
दरअसल पार्टी नेताओं का मानना है कि फिलहाल 43 सीट बीजेपी के खाते में है. ऐसे में 65 का आंकड़ा पूरा करने के लिए 22 और सीटों पर पार्टी को मेहनत करने की जरूरत है. अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार इन 22 सीटों में ज्यादातर संथाल परगना और कोल्हान इलाके की सीटें हैं. जहां बीजेपी मेहनत करने के मूड में है, लोकसभा चुनाव के वोटिंग ट्रेंड को अगर देखें तो बीजेपी को 65 से अधिक विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली है. उनमें कई ऐसी विधानसभा की सीटें हैं जहां बीजेपी के विधायक नहीं है. इसी वोटिंग ट्रेंड को लेकर पार्टी उत्साहित है, पार्टी ऐसा ही नतीजा विधानसभा चुनाव में कन्वर्ट करने के मूड में है.

ये भी पढ़ें-बोकारो में मोर्टार जैसी चीज मिलने से मचा हड़कंप, जांच के बाद मिली राहत

क्या रहा वोटिंग ट्रेंड ?
लोकसभा चुनाव में के वोटिंग ट्रेंड को अगर देखें तो संथाल परगना में बीजेपी 8 सीटों पर है. जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान 11 विधानसभा की ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी को बढ़त मिली. उनमें ऐसी सीटें भी हैं जिनमें कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल के विधायक हैं. इसके अलावा हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में बरही और बड़कागांव ऐसे विधानसभा इलाके हैं जहां बीजेपी को 90 हजार से अधिक वोटों की बढ़त मिली है. जबकि दोनों कांग्रेस द्वारा विधानसभा में रिप्रेजेंट किए जाते हैं. ऐसी ही स्थिति गिरिडीह संसदीय क्षेत्र और रांची संसदीय क्षेत्र में देखने को मिली. जहां विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले विधानसभा इलाके में बीजेपी को लंबी बढ़त मिली है.

ये भी पढ़ें-'लाल आतंक' का कहर, पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले​​​​​​​

इन विधानसभा सीटों पर है बीजेपी की नजर
पार्टी सूत्रों का यकीन करें तो बीजेपी की नजर संथाल परगना की वैसी सीटों पर है जहां पार्टी अच्छी परफॉर्मर के रूप में उभरी है. उनमें शिकारीपाड़ा, जामा, पोड़ैयाहाट और महेशपुर शामिल है. इसके अलावा बीजेपी बरही, बड़कागांव, मांडू, बगोदर जैसे विधानसभा इलाकों पर भी फोकस कर रही है. इसके साथ ही बीजेपी की नजर सिल्ली तमाड़, बिशुनपुर और लोहरदगा विधानसभा सीट पर भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details