रांची: झारखंड में मिशन 24 के लिए बीजेपी ने राजनैतिक रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है(BJP Mission 24 in Jharkhand). झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इसके लिए विधिवत प्रारूप भी खड़ा कर दिया है. उन्होंने ये भी कह दिया कि 2024 में झारखंड में 14 सीटें जीतेंगे.
झारखंड में 24 के लिए बिछाया चौसर, सभी 14 सीटों को जीतने का किया दावा - झारखंड में 2024 चुनाव
झारखंड में 2024 के जीत के लिए बीजेपी ने अभी से ही चौसर बिछा दिया है (BJP Mission 24 in Jharkhand). बीजेपी की झारखंड प्रभारी ने दावा किया है कि वे सभी 14 सीटों पर कब्जा जमाएंगे. इसके लिए उन्होंने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.
भले ही बीजेपी झारखंड में 14 सीटें जीतने की बात कह रही हो, लेकिन बड़ी चुनौती संगठन को मजबूत करना और अपने उस जनाधार के साथ जनता के बीच विश्वास खड़ा करना है. जो 24 में 14 सीटें दिलाएंगी. 2019 में 12 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. 2014 में भी 12 सीटें बीजेपी ने कब्जा की थी, लेकिन 2014 और 2019 वाली राजनीति की बात करें तो 14 में मोदी की लहर थी और 2019 में उस लहर का असर था, लेकिन 2019 में मोदी की लहर का वह असर नहीं दिखा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सत्ता उनके हाथ से निकल गई.
मुद्दों वाली राजनीति में बीजेपी हेमंत सोरेन को नहीं हरा पाए, हालांकि 2014 में हेमंत संघर्ष कर रहे थे. लेकिन 2019 के विधानसभा में हेमंत सोरेन ने सीएम की गद्दी पर कब्जा कर लिया और गैर आदिवासी मुख्यमंत्री का नारा देकर के जिस तरीके से बीजेपी आई थी 2019 में उस सीएम के हाथ से कुर्सी चली गई जो 2014 में गद्दी पर बैठे थे. 2024 की सियासत के लिए बीजेपी जिस राजनैतिक रणनीति पर अपने चौसर को बिछा रही है. उसमें हेमंत सोरेन का वह मुद्दा भी काफी अहम है जो 14 में संघर्ष में था 19 में सत्ता छीना है और 24 में स्थापित हो चुका है सवाल यह उठ रहा है कि सियासत में जिस तरीके की वाण और जिस तरीके की बात को रखा जा रहा है उसकी बानगी क्या होगी. लेकिन 24 के चौसर के लिए तैयारी बीजेपी मजबूत है. देखना यह है कि जीत किस तरीके से 14 के साथ 24 में बीजेपी के खाते में आती है.