रांची: बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव में अनुसूचित जाति के शत प्रतिशत वोट को भाजपा के पक्ष में करने की रणनीति तैयार की जा रही है. इसे लेकर शनिवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में बैठक की गई.
बेरमो और दुमका उपचुनाव को लेकर बैठक
रांची: बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव में अनुसूचित जाति के शत प्रतिशत वोट को भाजपा के पक्ष में करने की रणनीति तैयार की जा रही है. इसे लेकर शनिवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में बैठक की गई.
बेरमो और दुमका उपचुनाव को लेकर बैठक
अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी सह विधायक चंदनकियारी की अध्य्क्षता में हुई बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया. कहा गया कि अनुसूचित जाति समाज के सभी संगठनों के पास जाकर भाजपा के देश और पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की क्या क्या उपलब्धियां रहीं, इसे लोगों को बताएं और सारे मंडलों में जाकर पार्टी को मजबूत करें.
ये भी पढ़ें-अंधविश्वास में महिलाओं को निर्वस्त्र कर नचाने और हत्या की कोशिश का मामला, एसपी खुद कर रहे जांच
जीत की रणनीति तैयार करने में जुटी पार्टी
दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों रणनीति तैयार कर रहे हैं. ऐसे में सत्ताधारी दल की ओर से दोनों सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि जीत की रणनीति तैयार करने में पार्टी जुट गई है.