झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रदेश की ST विधानसभा सीटों पर BJP की नजर, एसटी मोर्चा की बैठक में हुआ डिस्कशन - meeting of ST Morcha

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से रणनीति तैयारी की जा रही है. शनिवार को बीजेपी ने एसटी मोर्चा की बैठक कर सभी सीटों पर कमल खिलाने को लेकर जिलों के मोर्चा प्रभारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

बीजेपी एसटी मोर्चा की बैठक

By

Published : Aug 10, 2019, 7:27 PM IST

रांची: प्रदेश की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी नजर गड़ाए हुए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सभी 28 विधानसभा सीटों पर 'कमल' कैसे खिलाया जाए इसकी रणनीति बनाई जा रही है.

बीजेपी एसटी मोर्चा की बैठक

दरअसल, राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी की एसटी मोर्चा ने इस बाबत शनिवार को रांची स्थित बीजेपी मुख्यालय में एक बैठक बुलाई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के अलावे मोर्चा के अध्यक्ष और विधायक रामकुमार पाहन समेत सभी जिलों के मोर्चा प्रभारी मौजूद रहे. लंबी चली इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के अलावा एसटी सीटों को लेकर भी चर्चा हुई.

81 में से 28 पर परचम लहराएगी बीजेपी!
सूत्रों की मानें तो 81 में से 28 सीटों पर बीजेपी जीत का परचम लहराने को लेकर भी डिस्कशन हुआ. आंकड़ों पर नजर डालें तो मौजूदा विधानसभा में 28 एसटी सीटों में से 12 बीजेपी के पास और इतनी ही विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास है. जबकि तीन सीटों पर 2014 में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कराई थी. वहीं, एक सीट आजसू के खाते में गयी है.

ये भी पढे़ं-लालू यादव से मुलाकात करने रिम्स पहुंचे हेमंत, मुख्यमंत्री कृषी योजना को बताया खैरात योजना

सभी जिलों के प्रभारी को दिए गए कई निर्देश
प्रदेश एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष अशोक बड़ाईक ने कहा कि बैठक में सभी जिलों के प्रभारियों को सरकार की स्कीमों को लोगों तक ले जाने का निर्देश दिया गया है साथ ही उन्हें अपने इलाके में एसटी समुदाय के बीच जड़ें और मजबूत करने को भी कहा गया है. बड़ाईक ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर भी निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details