रांचीःविधानसभा का विशेष सत्र आज बुलाया गया है. इसको लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी को लेकर आज भाजपा विधाय दल की बैठक सुबह 9 बजे होगी. जिसमें सत्र को लेकर अंतिम रणनीति तय की जाएगी. इससे रविवार रात भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. हालांकि कई विधायक बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए.
ये भी पढ़ें-दुमका में दस दिन में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या, हेमंत सोरेन ने कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं
झारखंड भाजपा के बड़े नेताओं ने झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के बहाने भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन को अपने ही विधायकों पर विश्वास नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री बस की अगली सीट पर खुद बैठकर सभी विधायकों को एयरपोर्ट पहुंचाते हैं और लौटने पर सबको सर्किट हाउस में रखते हैं जबकि सबका रांची में आवास है.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी(babulal marandi on special session) ने कहा कि खुद सीएम रहते लीज लेने, पत्नी के नाम पर जमीन लेने वाले मुख्यमंत्री को हटाने का आग्रह उन्होंने राज्यपाल से किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश में इस तरह का पहला मामला है, इसलिए वह मानते हैं कि वर्तमान सरकार के मुखिया को एक मिनट भी मुख्यमंत्री बने रहने का नैतिक हक नहीं है. इसलिए राज्यपाल से भाजपा ने मुख्यमंत्री को हटाने का आग्रह किया है. इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज सुबह 9 बजे पार्टी कार्यालय में फिर विधायक दल की बैठक होगी. यह फैसला लिया जाएगा कि पार्टी का सदन के अंदर रूख क्या होगा. रविवार को हुई बैठक से कई विधायक अनुपस्थित रहे.
बता दें कि राज्य में जारी सियासी संकट के बीच आज झारखंड विधानसभा एक दिन का विशेष सत्र (special session of Jharkhand Assembly) बुलाया गया है. सत्र के दौरान विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके अलावे जनसरोकार से जुड़े और भी कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी. विशेष सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष तैयारी हो चुकी है. वहीं सत्र के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं