रांची:अनुसूचित जातियों का जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजभवन के सामने धरना दिया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. महानगर भाजपा द्वारा आयोजित इस महाधरना में पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम, महानगर भाजपा अध्यक्ष केके गुप्ता के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ राज्यपाल ने की बैठक, शिक्षा में सुधार को लेकर हुई चर्चा
डॉ जीतू चरण राम ने सरकार पर अनुसूचित जातियों के साथ ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ अनुसूचित जनजातियों का जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र बन रहा है. वहीं दूसरी तरफ सरकार अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं कर रही है. धरना को संबोधित करते हुए महानगर भाजपा अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि सरकार ने एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा जैसे हालात बना रखा है. अनुसूचित जनजाति के छात्र आवास और जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण वो दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई है.
राज्य के सभी प्रमंडलों में हुआ धरना
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से सोमवार को रांची सहित राज्य के सभी प्रमंडलों में धरना दिया गया. धरना पर बैठे भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जातियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर जहां विरोध दर्ज कराया. वहीं सरकार से अनुसूचित जाति के छात्रों का आवास और जाति प्रमाण पत्र पूर्व की भांति निर्गत कराने की मांग की. राजभवन के सामने धरना पर बैठे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन के जरिए अनुसूचित जातियों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप की मांग की गई.