झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेएमएम की बदलाव रैली पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- ये इस पार्टी की राजनीति में आखिरी यात्रा

झारखंड मुक्ति मोर्चा की बदलाव रैली को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि जेएमएम की यह राजनीति में अंतिम यात्रा होगी. बता दें कि जेएमएम 26 अगस्त से राज्य में बदलाव यात्रा करने जा रहा है.

जेएमएम की बदलाव रैली

By

Published : Aug 20, 2019, 4:09 PM IST

रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा 26 अगस्त को शुरू होने वाली बदलाव रैली सह आम सभा को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी ने निशाना साधा है. पार्टी ने कहा कि जेएमएम की यह अंतिम राजनीति की यात्रा होगी.

देखें पूरी खबर


बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि राज्य के लोग पहले से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा को जान चुके हैं. उन्होंने कहा कि जेएमएम का मकसद जनता नहीं बल्कि सत्ता हासिल कर रहा है. वह भी अपने स्वार्थ और अपने परिवार के लिए और यह एक स्वार्थ यात्रा साबित होने जा रही है.

प्रभाकर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जिस तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा नकारी गई उससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में पार्टी का अस्तित्व समाप्त होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को लोगों ने नकार दिया, जबकि उससे पहले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को भी दुमका की जनता ने रिजेक्ट कर दिया था.

ये भी पढ़ें:सांसद ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की फरियाद

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि चाहे आदिवासियों या फिर अन्य समुदाय के लोग सबों को झारखंड मुक्ति मोर्चा की असलियत पता चल गई है. उन्होंने दावा किया कि ये उनकी अंतिम यात्रा होगी. दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा बदलाव रैली सह आमसभा की शुरुआत 26 अगस्त से संथाल परगना के साहिबगंज से करने जा रहा है. उसके बाद अलग-अलग चरणों में राज्य के सभी अन्य प्रमंडल के हर जिले में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. अक्टूबर महीने में पार्टी रांची के मोराबादी मैदान में एक बड़ी सभा करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details