रांची:राजधानी रांची के ओरमांझी में हुए बीजेपी नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को रांची पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी उत्तर प्रदेश के चर्चित गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी के बेहद करीबी थे. मुन्ना बजरंगी की हत्या होने के बाद गैंग का संचालन अजीत सिंह और राजू सिंह कर रहे थे जिन्हें रांची पुलिस के गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों इतने शातिर हैं कि ये देशभर में हत्या की सुपारी लेते थे. बीजेपी नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड में भी इन्ही अपराधियों का हाथ था.
बीजेपी नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड दो आरोपी दबोचे गए, रांची पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार - झारखंड समाचार
ओरमांझी में हुए बीजेपी नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को रांची पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि इन्होंने जीतराम मुंडा को मारने के लिए सुपारी ली थी. रांची एसटीएफ ने यूपी पुलिस की मदद से इन्हें गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:जीतराम हत्याकांडः जमीन और जोरू की अदावत में मारे गए भाजपा नेता, जानिए रंजिश की पूरी दास्तां
रांची पुलिस ने बीजेपी नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड में शामिल दो लोगों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. ओरमांझी में हुए बीजेपी नेता जीतन मुंडा हत्याकांड में अब तक कुल 8 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम के सहयोग से रांची पुलिस की एसआईटी टीम ने संचालन अजीत सिंह और राजू सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी मिल रही है कि उन्होंने जीतराम मुंडा हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सुपारी ली गई थी और फिर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इन्हीं दोनों से संपर्क साधा था. पुलिस का कहना है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं.