झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हुए कोरोना पॉजिटिव - बीजेपी नेता कोरोना पॉजिटिव

babulal marandi corona positive
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Sep 25, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 8:00 PM IST

18:19 September 25

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हुए कोरोना पॉजिटिव

सौ. ट्विटर

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ट्विटर पर उन्होंने कोरोना संक्रमण की जानकारी दी है. उन्होंने अपील की है कि हाल के दिनों में जितने भी लोग उनके संपर्क में आए हैं. वो अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही स्वस्थ होकर लोगों की सेवा में लौटेंगे.

बता दें कि बाबूलाल मरांडी आज ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के मौके पर प्रदेश भाजपा कार्यालय भी गए थे. जहां उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित की थी. साथ ही वर्चुअल संबोधन में हिस्सा लिया था.

23 सितंंबर को बाबूलाल मरांडी ने गले में खरास महसूस की थी. जिसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. बाबूलाल मरांडी के पीएस राजेंद्र तिवारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं उनके सुरक्षा गार्ड की रिपोर्च नेगेटिव आई है. झारखंड में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए बाबूलाल मरांडी का दुमका में कैंप करने का कार्यक्रम था. जिसे स्थगित करना पड़ा है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details