रांची: 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं ने कोरोना महामारी के इस दौर में लगातार हेमंत सरकार और घटक दलों पर हमला किया जा रहा है. ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का मानना है कि इस आपदा की घड़ी में झारखंड के विपक्षी दलों को सत्ताधारी दल के साथ मिलकर एकजुटता का उदाहरण पेश करना चाहिए लेकिन ठीक इसके उलट बीजेपी में शामिल होने वाले नेता काम कर रहे हैं.
BJP का दामन थामने वाले नेता झारखंड सरकार पर है आक्रमक, कांग्रेस ने कहा- एकजुट होकर जनता की करें सेवा - Congress party's statement
चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं ने कोरोना महामारी के इस दौर में लगातार झारखंड सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में एकजुट होकर जनता की सेवा करना चाहिए.
ये भी देखें-लॉकडाउन में डायल 100 ने किया बेहतरीन काम, DGP एमवी राव ने ट्वीट कर मांगे सुझाव
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बीजेपी के वैसे नेताओं पर तंज कैसा है. जिन्होंने हाल ही में पार्टी का दामन थामा है और सरकार की कार्यशैली के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी धरना तो कभी उपवास पर बैठ जाती है. यह काम उन्हें बंद करना चाहिए और घरों से निकलकर जनता की सेवा में लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि यही वक्त था कि जब प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड के लिए पहली स्पेशल ट्रेन चली. उसी तरह राज्य सरकार, पक्ष और विपक्ष एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ काम कर बेहतर संदेश देते.