रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में मिशन 65 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने के मकसद से शुक्रवार को जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है. राजधानी के हरमू रोड स्थित बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर से पार्टी द्वारा राज्य में विधानसभा चुनाव 2019 के प्रभारी बनाए गए ओम माथुर और बिहार सरकार में मंत्री के साथ ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पार्टी सूत्रों की माने, तो आधिकारिक रूप से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत जामताड़ा से देश के गृहमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. चूंकि शनिवार से पितृपक्ष शुरू होने वाला है. इसी वजह से पार्टी नेताओं ने बकायदा पूजा पाठकर जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को ही कर दी.
ये भी पढ़ें-सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक, मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों को दिए कई निर्देश
इस मौके पर ओम माथुर ने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं को सक्रिय करके विधानसभा चुनाव 2019 लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हर चुनौती को वो समान मानते हैं, चाहे वो बड़ी हो या छोटी. उन्होंने कहा कि वो कार्यकर्ताओं को साथ मिलाकर चलते हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पार्टी निश्चित रूप से अपने 65 प्लस के लक्ष्य को हासिल करेगी. वहीं, सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के बल पर आगामी विधानसभा चुनाव 2019 लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में मजबूत स्थिति में है. इसके साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में मिलेगा.
जन आशीर्वाद यात्रा में क्या होगा
दरअसल, जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बीजेपी लोगों से अपने कनेक्शन को और मजबूत करने के मूड में है. इसके तहत बस में सवार होकर मुख्यमंत्री खुद राज्य भर के अलग-अलग प्रमंडलों का दौरा करेंगे. इसकी औपचारिक शुरुआत 18 सितंबर को अमित शाह की मौजूदगी में जामताड़ा से की जाएगी. यात्रा के लिए बीजेपी के ने बकायदा एक बस को रिनोवेट कर उसमें सीटिंग सीट बनाई है, एक बेड भी लगाया गया है.