रांचीः मधुपुर विधानसभा ना केवल यूपीए के लिए लिटमस टेस्ट के जैसा है बल्कि प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के लिए भी प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई सीट है. बेरमो और दुमका उपचुनाव में निराशा हाथ लगने के बाद भाजपा के लिए मधुपुर सीट जीतना किसी प्रतिष्ठा से कम नहीं है. 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और आजसू के बीच गठबंधन नहीं होने के कारण इसका फायदा यूपीए के झामुमो प्रत्याशी हाजी हुसैन अंंसारी को मिला था. हाजी हुसैन अंसारी ने भाजपा के राज पलिवार को 23,069 मतों से हराया था.
ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल चुनावः केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री के रथ पर हमला, TMC पर हमले का आरोप
वहीं, 2014 में इस सीट से बीजेपी के नेता राज पालिवार विधायक चुने गए थे. उन्हें 74,325 वोट मिले थे. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाजी हुसैन अंसारी को 6,884 वोट से हराया था. 2014 के चुनाव में भाजपा और आजसू ने एक साथ चुनाव लड़ा था. 2019 के चुनाव परिणाम को देखें तो जेएमएम प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी को 88,153 वोट मिले थे. जबकि भाजपा के राज पलिवार को 65,046 और आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण राय को 45,620 वोट मिले थे.