झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में बीजेपी किसान संगोष्ठी कार्यक्रम, किसान कानून से होने वाले लाभ की दी जाएगी जानकारी - किसान कानून 2020

शनिवार को रांची में बीजेपी किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से किसान कानून से होने वाले लाभ के बारे में बताया जाएगा.

BJP farmers seminar program in Ranchi
बीजेपी किसान संगोष्ठी कार्यक्रम

By

Published : Oct 10, 2020, 2:59 AM IST

रांची: केंद्र सरकार के किसान कानून के विरोध में एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी देश भर में किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है तो ही बीजेपी की ओर से जिला किसान गोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है. रांची महानगर और ग्रामीण बीजेपी की ओर से किसान संगोष्ठी कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की गई है.

केंद्र की नई कृषि सुधार विधेयक से देश के किसानों को होनेवाले लाभ के संदर्भ में बीजेपी रांची महानगर और ग्रामीण जिला के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को किसान संगोष्ठी का आयोजन रातू रोड स्थित महानगर बीजेपी कार्यालय में किया जाएगा, जिसमें शहरी और ग्रामीण जिला के प्रमुख किसानों को भी आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, नवीन जयसवाल, समरीलाल, महानगर भाजपा अध्यक्ष केके गुप्ता, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो सहित पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प्रदेश और महानगर पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढे़ं:चाईबासा: नक्सली के नाम पर रिटायर्ड टीचर से मांगी 15 लाख की लेवी, 5 बदमाश गिरफ्तार

एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी किसान कानून की विरोध कर रही है तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार किसानों को इस कानून से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी जा रही है. इसी के तहत भाजपा की ओर से किसान संगोष्ठी का आयोजन राजधानी रांची में शनिवार को किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details