रांचीः राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए कई राज्यों के छात्र वहां पहुंचते हैं. उसमें झारखंड के छात्र भी शामिल हैं. लॉकडाउन के कारण उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का समाना करना पड़ रहा. ऐसे में छात्र और अन्य राज्यों के मजदूर भी अपने घर जाना चाहते है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस ओर पहल करते हुए वहां फंसे अपने यूपी के छात्रों के लिए बस चलाई.
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट
इस के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा कि झारखंड के भी 2000 से अधिक छात्र कोटा में पढ़ाई कर रहे हैं. केंद्र सरकार झारखंवासियों पर भी ध्यान दें. जब यूपी के छात्रों और मजदूरों के लिए सरकार मदद कर सकती है, तो झारखंड के साथ अन्याय क्यों? सीएम के ट्वीट के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने उनपर निशाना साधा है.
सीएम के ट्वीट पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
सीएम के ट्वीट के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री जी, कोटा से बच्चों को लाने के लिए यूपी सरकार ने बसें भेजी हैं. हर बात के लिए केंद्र सरकार को कोसना उचित नहीं है, पहले खुद पहल करिए. प्रतुल शाहदेव ने सीएम हेमंत सोरेन को घेरते हुए आगे लिखा कि आपने जो एप लॉन्च किया है वो जल्दी डाउनलोड नहीं होता और जिन मजदूरों का झारखंड में अकाउंट नहीं है उनके लिए यह एप बेकार है.