रांची:भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के बीच गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों तक भोजन और राशन पहुचाने का संकल्प लिया है. जिसे पूरा करने में कार्यकर्ता युद्धस्तर पर जुटे हैं. इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के समन्वयक सह प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि 21095 लोगों को मोदी आहार दिया गया है.
प्रदीप वर्मा ने दैनिक रिपोर्ट जारी करते हुए रविवार को बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से जो आंकड़े प्राप्त हैं. उसमें 21095 लोगों को पकाया हुआ भोजन मोदी आहार परोसा गया. जबकि 5600 परिवारों के बीच एक सप्ताह के हिसाब से मोदी राशन सौंपा गया. जिसमें एक परिवार को 5 किलोग्राम चावल, 1 किलो ग्राम दाल, 2 किलोग्राम आलू और 500 ग्राम प्याज का वितरण किया गया.