झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP ने चुनाव आयोग में की शिकायत, दुमका डीडीसी को चुनाव कार्य से मुक्त करने का किया आग्रह - दुमका उपचुनाव की खबरें

बीजेपी के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के सह संयोजक अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने दुमका डीडीसी डॉ संजय कुमार सिंह को तत्काल चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग की है. उनका आरोप है कि वे जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन की चुनाव में मदद कर रहे हैं.

bjp
जानकारी देते सुधीर श्रीवास्तव

By

Published : Oct 26, 2020, 6:17 PM IST

रांची: भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सोमवार को ज्ञापन सौंपते हुए दुमका डीडीसी डॉ संजय कुमार सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पार्टी के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के सह संयोजक अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने मांग किया है कि दुमका डीडीसी डॉ संजय कुमार सिंह को तत्काल चुनाव कार्य से मुक्त किया जाए. क्योंकि इनके यहां पद पर रहते निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संभव नहीं है. ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली, उपायुक्त दुमका, आब्जर्वर दुमका और आरओ दुमका को भी प्रेषित किया गया है.

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 3 नवंबर को दुमका विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. इस संबंध में दुमका में पदस्थापित डॉ संजय कुमार सिंह सरकारी पद पर रहते हुए दुमका से जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से डॉ सिंह की पोस्टिंग दुमका डीडीसी के पद पर जून माह में किया है. उन्होंने कहा कि डॉ संजय सिंह पूर्व में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आप्त सचिव रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने इसके पूर्व विवेकानंद राउत विधानसभा में प्रशाखा पदाधिकारी हैं और उन्हें वर्तमान में शिबू सोरेन के आप्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है, इसके खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए दुमका रवाना, भाई बसंत सोरेन के लिए करेंगे प्रचार



उन्होंने बताया कि डीडीसी दुमका सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी स्तर पर प्राप्त गुप्त और चुनाव संबंधी सूचनाओं को झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को साझा करते हैं. रात्रि 10 बजे के बाद डीडीसी अपने आवास पर विवेकानंद राउत और असीम मंडल के साथ झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रणनीति बनाते हैं. उन्होंने कहा कि डीडीसी दुमका के मोबाइल नंबर 9142705964 और 7070465152 का सीडीआर निकाला जाए तो पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details