रांची: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने रांची जिला प्रशासन के द्वारा हज हाउस को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने रविवार को कहा है कि कडरू स्थित हज हाउस को जिला प्रशासन के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने से लोगों में दहशत हैं, प्रशासन को शहरी क्षेत्र से बाहर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाना चाहिए.
बता दें कि हज हाउस को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां 53 बेड की व्यवस्था की गई है. पहले तो हज हाउस में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध हुआ था. लेकिन आपसी सहमति के बाद वहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीज को रखा जा सकेगा.