झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य निर्वाचन आयोग से बीजेपी ने की चतरा डीसी की शिकायत, आयोग ने डीसी से मांगा जवाब - रांची न्यूज

बीजेपी शिष्टमंडल ने चतरा डीसी की राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि डीसी ने खास मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और बूथ एजेंट को बाहर कर दिया. इधर बीजेपी की शिकायत पर आयोग ने डीसी से जवाब मांगा है.

State Election Commission
चतरा डीसी के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग से बीजेपी ने की शिकायत

By

Published : May 14, 2022, 4:38 PM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से चतरा डीसी की शिकायत की है. बीजेपी के शिष्टमंडल ने डीसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के दौरान सीमा पंचायत के कई बूथों पर पोलिंग एजेंट को जबरन हटाया गया है. . इधर बीजेपी की शिकायत पर आयोग ने डीसी से जवाब मांगा है.


यह भी पढ़ेंःJharkhand Panchayat Election: दुमका में बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी हुए बेहोश, गिरिडीह में मतदान केंद्र पर हंगामा


बीजेपी के शिष्टमंडल में प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, सुधीर कुमार और मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक शामिल थे. शिष्टमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद को ज्ञापन सौंपा और चतरा डीसी पर कारवाई की मांग की. बीजेपी नेताओं ने चतरा डीसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान के दौरान उपायुक्त ने खास मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान सीमा पंचायत के पंचायत भवन स्थिति मतदान केंद्र के साथ साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय हासबो स्थित मतदान केंद्रों पर तैनात एजेंटों को जबरन बाहर कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव नियमावली के तहत प्रत्याशी हर बूथ पर अपने दो एर्जेंट को मतदान केंद्र के बाहर और अंदर रख सकते हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखे. बीजेपी की लिखित शिकायत को राज्य निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है. निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने इस मामले में चतरा जिला प्रशासन से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details