झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेरमो उपचुनावः कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत - बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

बीजेपी ने बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.

BJP complains to Election Commission against Congress candidate
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल

By

Published : Oct 29, 2020, 7:02 PM IST

रांची: बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल लगातार की ओर से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से गुरुवार को शिकायत की है. चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगातार मंदिर परिसर, सीसीएल क्वार्टर, सरकारी भवन, धार्मिक स्थल पर बैठक की जा रही है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को बेरमो अंतर्गत बेरमो प्रखंड के बैदकारो, पूर्वी पंचायत स्थित डीवीसी ओल्ड कॉलोनी, शिव मंदिर प्रांगण में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक की. जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से मंदिर में ही एक अस्थायी रूप से कार्यालय खोल दिया गया है और यहां प्रतिदिन राजनीतिक बैठक होती है. स्थानीय ग्रामीण इस प्रकार की घटना से भयभीत और सहमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:गुजरात के दिग्गज नेता केशुभाई का पैर छूकर पीएम ने लिया था आशीर्वाद

कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणों को मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करने से रोक रहे हैं. इस कारण वहां पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई है, जो कभी भी बड़ी घटना में बदल सकती है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे शिकायत पत्र के माध्यम से कहा है कि 23 अक्टूबर को बेरमो विधानसभा अंतर्गत ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवासीय कार्यालय प्रांगण में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की ओर से बेरमो विधानसभा उप चुनाव को लेकर बैठक की गई, जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details