झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

क्रिकेटर सौरभ तिवारी के BJP में शामिल होने पर प्रदेश इकाई की सफाई, कहा- कभी भी है उनका पार्टी में स्वागत

क्रिकेटर सौरभ तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर प्रदेश बीजेपी ने सफाई दी. प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि उन्होंने एक अच्छा निर्णय लिया है, हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा का हम स्वागत करते हैं. वो जब चाहें तब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 22, 2019, 5:34 PM IST

रांची: क्रिकेटर सौरभ तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा शनिवार को जोरों पर थी. क्योंकि बीजेपी के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने जानकारी दी कि क्रिकेटर सौरभ तिवारी बीजेपी की सदस्यता लेंगे. हालांकि कुछ देर बाद अपरिहार्य कारणों से सौरभ तिवारी की सदस्यता ग्रहण नहीं होने की सूचना भी दी गई. ऐसे में बीजेपी ने जहां सौरभ तिवारी के पार्टी का दामन थामने की बात कही थी. तो वहीं, मीडिया रिपोर्ट के लिहाज से सौरभ तिवारी ने फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल में जाने से इनकार किया है.

प्रदीप वर्मा का बयान

उनकी इच्छा का हम स्वागत करते हैं
इसे लेकर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने रविवार को कहा कि 'बीजेपी से जुड़कर भारत माता की सेवा करने की इच्छा रखने वाले लोग हर तरह के हैं. चाहे वह अभिनेता हो या खिलाड़ी हो या अन्य किसी भी क्षेत्र के लोग हो वो इच्छा रखते हैं कि बीजेपी से जुड़कर भारत माता की सेवा करें. ऐसे में सौरभ तिवारी के मन में भी अगर बीजेपी में आने की इच्छा है तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है. उन्होंने एक अच्छा निर्णय लिया है, हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा का हम स्वागत करते हैं'.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पेश किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का किया लोकापर्ण

बीजेपी का दरवाजा हमेशा उनके लिए खुला
प्रदीप वर्मा ने कहा कि अभी उनका प्रोफेशनल कैरियर है, उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. अभी क्रिकेट के माध्यम से भारत माता की सेवा करने का अवसर उनके पास है. लेकिन जब वह इसे रिटायर हो जाएंगे, तो उनका बीजेपी में स्वागत होगा. उन्होंने कहा कि देश में अभी बीजेपी ही एक ऐसी राजनीतिक दल है. जिससे जुड़ कर सही अर्थों में भारत की सेवा कर सकते हैं. भारत की एकता और अखंडता में अपना योगदान दे सकते हैं. ऐसे में जो लोग देश की सेवा करने की इच्छा राजनीति के माध्यम से रखते हैं, उनके लिए बीजेपी का दरवाजा हमेशा के लिए खुला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details