झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चौथे चरण में 15 सीटों पर बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप, दुमका और बरहेट में हेमंत की होगी हार- प्रतुल शाहदेव

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने दावा करते हुए 15 सीटों पर चुनाव जीतने की बात कही. वहीं जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पांचवें चरण में हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट दोनों सीट से हारेंगे.

BJP claimed to sweep 15 seats in ranchi
15 सीटों पर बीजेपी करेगी क्लीनस्वीप

By

Published : Dec 15, 2019, 12:37 PM IST

रांची: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को बीजेपी ने कहा है कि चौथे चरण के चुनाव में बीजेपी 15 सीटों पर क्लीन स्वीप का दावा किया है. यही नहीं उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में हेमंत सोरेन बरहेट और दुमका दोनों सीटों से चुनाव हारेंगे.

देखें पूरी खबर

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि संथाल परगना में 15 सीटों पर पार्टी जीत हासिल करेगी और अब तक हुए तीन चरण के चुनाव में 40 से 42 सीटें जीतने जा रही है. उन्होंने दावा किया है कि पांचवें चरण में हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट दोनों सीट से हारेंगे और उन्हें 2024 के चुनाव लिए नई सीट तलाश करनी पड़ेगी.

वहीं, उन्होंने सरयू राय के हेमंत के पक्ष में प्रचार करने के मुद्दे पर कहा कि यह पूरा प्रकरण दिखाता है कि सरयू राय दोहरे चरित्र के व्यक्ति हैं, क्योंकि सरयू राय के लिए व्यक्तिगत चीजों का ज्यादा महत्व है. वह कभी हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचारी बताते थे, लेकिन आज उनके पक्ष में प्रचार करने के लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में CAB का असर, हावड़ा-खड़गपुर स्टेशन के पास उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, कई ट्रेनें रद्द

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सरयू राय ने आरोप लगाया था कि ईवीएम हैकर एक होटल में ठहरे हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उस होटल के कुछ निर्दोष लोगों से देर रात तक पुलिस पूछताछ करती रही, लेकिन सारा आरोप निराधार निकला. यह दिखाता है कि सरयू राय हताशा में बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details