रांची: राज्यभर में लगातर हार की खबरों की बीच तोरपा विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी कोचे मुंडा ने जीत हासिल कर ली है. कोचे मुंडा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुदीप गुड़िया को 9630 वोटों से शिकस्त दी है. जीत के बाद कोचे मुंडा को मतगणना केंद्र में जीत का प्रमाण पत्र दिया गया.
इस दौरान कोचे मुंडा ने कहा कि वे 2014 के चुनाव में मात्र 43 वोटों से हार गए थे. उसी समय तोरपा कि जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि इस बार उन्हें 43000 से अधिक वोट मिलेंगे और उनकी जीत पक्की होगी. कोचे मुंडा को इस बार 43344 वोट मिले. उन्होंने पहले राउंड से जो बढ़त बनाई उसे आखिरी राउंड तक कायम रखा.