झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: बीजेपी ने बुलाई सभी पदाधिकारियों की बैठक, संक्रमण रोकथाम पर होगी चर्चा - झारखंड में कोरोना

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि राज्य में कोरोनावायरस ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है. राज्य सरकार की लापरवाही स्पष्ट दिख रही है. सरकार समय पर ना ही कोई फैसला ले पा रही है और ना ही जरूरी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा पा रही है. परिजन मरीजों को अस्पताल दर अस्पताल लेकर घूम रहे हैं और कहीं इलाज नहीं हो पा रहा है.

bjp-called-a-meeting-of-all-the-officials-due-to-corona-in-ranchi
बीजेपी ने बुलाई सभी पदाधिकारियों की बैठक

By

Published : Apr 15, 2021, 10:43 PM IST

रांची:कोविड के बढ़ते मामलों पर बीजेपी ने प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा विधायक, सांसद, जिलाध्यक्षों की शुक्रवार शाम ऑनलाइन बैठक बुलाई है, जिसमें राहत काम पर निर्णय होगा.

ये भी पढ़ें-सूबे में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- मुख्यमंत्री को मधुपुर सीट की ज्यादा चिंता

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि राज्य में कोरोनावायरस ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है. राज्य सरकार की लापरवाही स्पष्ट दिख रही है. सरकार समय पर ना ही कोई फैसला ले पा रही है और ना ही जरूरी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा पा रही है. परिजन मरीजों को अस्पताल दर अस्पताल लेकर घूम रहे हैं और कहीं इलाज नहीं हो पा रहा है.

गंभीरता के साथ लड़ने का वक्त

यह समय है गंभीरता के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था पर नजर रखने का. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोरोना के बढ़ते मामलों पर गंभीर है. कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर पार्टी राहत कार्य चलाएगी. इसके साथ ही बढ़ते मामलों को लेकर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, सभी जिलों के अध्यक्ष, सांसद और विधायकों की एक ऑनलाइन बैठक शुक्रवार को बुलाई गई है. इसमें कोरोना के बढ़ते मामलों पर पार्टी की ओर से राहत कार्य चलाने को लेकर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details