रांची: प्रदेश में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी महागठबंधन की सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मौजूदा सरकार में आदिवासियों के लिए निर्मम हत्या आम बात हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के 100 वें दिन भी इस विषय में आदिवासियों की हत्या सहित पूरा किया यह राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
हेमंत सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- आदिवासियों की हत्या पर आमादा है सरकार
सूबे में हेमंत सोरेन के नेतृतिव वाली महागठबंधन सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी ने निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में आदिवासियों के लिए निर्मम हत्या आम बात हो गई है. वहीं बीजेपी विधा.क दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुमला की घटना को सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा बताया. इधर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मौजूदा दौर में कोरोना की महामारी से निपटना प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए बंपर वेकेंसी, 9 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू
अपने 100 दिन के कार्यकाल की उपलब्धि को गिनाते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि मौजूदा दौर में कोरोना की महामारी से निपटना प्राथमिकता है. पिछड़े राज्य में गिनती होने के बावजूद अभी तक अन्य राज्यों की तुलना में यहां कोरोना वायरस के केस बहुत कम आए हैं या बेहतर प्रबंधन का ही नतीजा है. बता दें कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में 29 दिसंबर 2019 को पदभार ग्रहण किया था.