झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP का आरोप मंत्री पैदा कर रहे हैं संवैधानिक संकट, बसों से भेजे जानेवालों में कथित तौर पर बांग्लादेशी भी शामिल - मंत्री पैदा कर रहे हैं संवैधानिक संकट

राज्य में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सूबे के मंत्री आलमगीर आलम पर निशान साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग की है. बीजेपी ने उन पर आरोप लगाया कि आदेश की अनदेखी कर मंत्री बांग्लादेशी लोगों को बसों में बिठाकर भेजा.

bjp,बीजेपी
बीजेपी का प्रदेश कार्यालय

By

Published : Apr 1, 2020, 8:18 PM IST

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बुधवार को कहा कि एक तरफ जहां पूरे राज्य के लोग लॉकडाउन में साथ खड़े हैं. वहीं राज्य सरकार में मंत्री आलमगीर आलम अपने कारनामों से संवैधानिक संकट पैदा कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 29 मार्च को मंत्री ने अपने पत्र के माध्यम से राजधानी के जिला प्रशासन पर दबाव बनाया. इसके साथ ही कथित तौर पर 600 लोगों को रांची से बाहर जाने के लिए बसों की स्वीकृति रांची जिला प्रशासन से दिलवाई. उन्होंने कहा कि इसी को आधार बनाकर मंत्री ने लोगों को राजधानी से बाहर कोडरमा और साहिबगंज समेत कई स्थानों पर भेजा है, जिसमें अधिकांश बांग्लादेशी हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन ने भारत सरकार के निर्देश के आलोक में गाड़ियों के संचालन के आदेश को उसी दिन निरस्त किया. फिर भी मंत्री ने बसों में बिठाकर लोगों को कैसे भेजा. जहां मंत्री नियम कानून तोड़ते हैं, वहां जनता से कैसे उम्मीद की जा सकती है.

दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री छोटे पदाधिकारियों को अनुशासन की सीख दे रहे हैं. जबकि उनके मंत्री संगीन अपराधों पर पर्दा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग इन सारी चीजों को भलीभांति देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को तत्काल मंत्री पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराते हुए मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. दरअसल राज्य सरकार ने इसी मामले में रांची के डिप्टी कमिश्नर को एक शो कॉज जारी किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details