रांची: नोटबंदी पर कांग्रेस पर हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस जनता को दिगभ्रमित करने में लगी हुई है. आर्थिक मोर्चे पर देश को घुन की तरह बर्बाद करने वाली कांग्रेस इस राष्ट्र की हितैसी कभी नहीं हो सकती. देश को कंगाल बनाने वाली कांग्रेस ने नोटबंदी का विरोध कर स्पष्ट संदेश दे दिया कि वे लोग देशविरोधी ताकतों के साथ है. देश को बर्बाद करने में जुटे लोगों के साथ है. आतंकी नक्सलियों ने फेक करेंसी, कालेधन का प्रयोग कर देश पर ही हमला किया है.
नोटबंदी को लेकर BJP का कांग्रेस पर हमला, कहा- देशविरोधी ताकतों के साथ है कांग्रेस
नोटबंदी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला किया. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने नोटबंदी का विरोध कर स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को दिगभ्रमित करने में लगी हुई है.
ये भी पढ़े-किसानों के विस्थापन की जिम्मेवार है कांग्रेस, ट्रैक्टर रैली के नाम पर कर रही है नौटंकी: दीपक प्रकाश
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण ही नकली मुद्रा पर अंकुश लगाया जा सका, कालेधन पर लगाम लगाया गया, देशविरोधी ताकत आतंकी और नक्सलीयों पर लगाम लगाया गया, हवाला खत्म हुआ, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिला. नोटबंदी के चलते टैक्स के मोर्चे पर बेहतर अनुपालन देखने को मिला और पारदर्शिता में भी इजाफा हुआ. उन्होंने कहा कि डिमोनेटाइजेशन के बाद पहले चार महीनों में 900 करोड़ रुपये की अघोषित आय जब्त की गई थी. पिछले तीन सालों में 3,950 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई. जबकि सर्वेक्षण के बाद के कई करोड़ की अघोषित आय का खुलासा हुआ. ऑपरेशन क्लीन मनी ने अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने में मदद की है.