झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में होल्डिंग टैक्स और वाटर टैक्स में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी का आक्रोश मार्च, नगर निगम का किया घेराव

झारखंड में होल्डिंग टैक्स और वाटर टैक्स में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. बीजेपी नेताओं ने सरकार पर जबरन टैक्स बढ़ाने का आरोप लगाया. बीजेपी नेताओं ने कहा जिस राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर हो वहां विकास की बात बेमानी है.

BJP anger march against increase in holding tax and water tax in Jharkhand
BJP anger march against increase in holding tax and water tax in Jharkhandम

By

Published : May 18, 2022, 7:12 AM IST

Updated : May 18, 2022, 8:27 AM IST

रांची: राज्य में होल्डिंग टैक्स और वाटर टैक्स में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसमें में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, रांची विधायक सीपी सिंह , हटिया विधायक नवीन जायसवाल ,रांची की मेयर आशा लकड़ा सहित सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. होल्डिंग टैक्स को बढ़ाने के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने नगर निगम कार्यालय का घेराव भी किया.

ये भी पढे़ं:- झारखंड कैबिनेट की बैठकः सर्किल रेट के आधार पर लगेगा होल्डिंग टैक्स, शहरों में 10 से 15 फीसदी टैक्स बढ़ेगा

रांची में गुस्से में जनता: रांची के मेयर आशा लकड़ा ने कहा है सरकार द्वारा बढ़ाए गए टैक्स से रांची नगर निगम की जनता आक्रोशित है. नगर निगम के अधिकारी जिस प्रकार से इस विधेयक को बोर्ड में लाया गया था तो उस समय हम सभी ने विरोध किया था, लेकिन जबरदस्ती टैक्स को बढ़ाया गया है. नगर निगम अधिनियम को अवहेलना कर यह निर्णय लिया गया है.

देखें पूरी खबर

झारखंड में हर तरफ भ्रष्टाचार: रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आज भ्रष्टाचार हर जगह फैली हुई है जिस प्रकार से राज्य सरकार ने पानी कर और होल्डिंग टैक्स बढ़ाया है. सीपी सिंह ने कहा कोई भी व्यक्ति टैक्स तब तक टैक्स न दे जबतक इस बढ़े हुए टैक्स को वापस नहीं लिया जाता. उन्होंने कहा कि राज्य में इस वक्त स्थिति काफी खराब हो गई है अमीर और गरीब के बीच जो फर्क करना चाहिए वह निगम की ओर से नहीं किया जा रहा है. यहां तक कि बीपीएल और एपीएल परिवार से भी जबरन पैसा वसूलने का काम किया जा रहा है आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर हो उस राज्य का विकास कैसे हो सकता है.

Last Updated : May 18, 2022, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details