रांची:भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को देश भर में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस दिवस है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा स्मृति उद्यान (Birsa Memorial Garden) सह स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Foundation Day 2021: लोकार्पण के बाद बिरसा मुंडा संग्रहालय का राज्यपाल और सीएम ने लिया जायजा, भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
भोपाल से ऑनलाइन प्रधानमंत्री के द्वारा बिरसा स्मृति उद्यान का लोकार्पण करना था. इसे लेकर रांची बिरसा संग्रहालय परिसर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन भी पहुंचे थे. मौके पर बड़ी संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद थे. उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबोधन से जैसे ही शुरू हुआ. वैसे ही मंच के सामने दर्शक दीर्घा में बैठे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया. कुछ देर तो जेएमएम के जिला स्तर के कार्यकर्ता और नेता शांत रहे. लेकिन बाद में वह भी मैदान में कूद गए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी.
पीएम मोदी के भाषण के दौरान जेएमएण कार्यकर्ताओं ने लगाए नारेमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाषण समाप्त होने के बाद बिरसा स्मृति पार्क और संग्रहालय का लोकार्पण पीएम मोदी ने रिमोट दबाकर किया. इसके बाद जब पीएम मोदी का सम्बोधन शुरू हुआ. इस दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश महिला अध्यक्ष महुआ मांझी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के हेमलाल महतो और जिलाध्यक्ष ने जोर-जोर से जेएमएम जिंदाबाद, वीर शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. जेएमएम के कार्यकर्ता इतने पर भी नहीं माने और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भाषण के दौरान भी जमकर हूटिंग की.
इसे भी पढ़ें: Janjati Gaurav Divas: पीएम मोदी बोले- प्रकृति से छेड़छाड़ समाज के कल्याण का रास्ता नहीं
पूर्व में भी दोनों पार्टी के कार्यकर्ता हुए थे आमने-सामने
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी बड़े कार्यक्रम में भाजपा और जेएमएम के कार्यकर्ता आमने-सामने हुआ हो और भाषण के दौरान नारेबाजी की हो. हाल ही में नागा बाबा खटाल के पास वेजिटेबल मार्केट के उद्घाटन कार्यक्रम में भी इस तरह का नजारा देखने को मिला था. कुछ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में हेमंत सोरेन के संबोधन के दौरान भी हूटिंग हुई थी. उसके बाद कई केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम के दौरान रांची में जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने बाधा डालने की कोशिश की थी.
क्या कहा भाजपा नेताओं ने
पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा कि जनता के बीच मंच था. हमें भी आवाज सुनाई पड़ रही थी. इसलिए खड़ा होकर कार्यकर्ताओं को मैंने मना भी किया और अपनी ओर से कोशिश की. सीपी सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम सबका था. इसलिए किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए था. वहीं भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में इतना बड़ा गौरव 135 करोड़ देशवासियों को सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधित करते वक्त तो व्यवधान नहीं होना चाहिए. इतना तो कम से कम सेंस होना चाहिए था कि प्रधानमंत्री बोल रहे हैं तो सभ्यता और संस्कार जरूर होना चाहिए. वहीं मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय गौरव दिवस मनाया जा रहा हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं. आदिवासी समाज के लिए गौरव का दिवस है. कार्यक्रम के दौरान जो हुआ गलत हुआ.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Foundation Day 2021: राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश और सीएम ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पर किया माल्यार्पण
क्या है जेएमएम नेताओं का पक्ष
जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड की धरती पर भाजपा जैसा करेगी वैसा जवाब मिलेगा. जब युवा मुख्यमंत्री का सम्बोधन हो रहा था तो भाजपा के कार्यकर्ताओं को राज्य के नेता को सुनना चाहिए था. भाजपा के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को सुनते होंगे, विश्व नहीं सुनता है.