झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हिंदी दिवस: पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने दी शुभकामनाएं, कहा- भाषा की उन्नति से समाज की उन्नति - विधायक राधाकृष्ण किशोर

हिंदी दिवस के मौके पर राज्य के विधायकों ने अपनी अपनी राय रखी. सभी विधायकों ने हिंदी दिवस को लेकर कहा कि यह हमारी मातृभाषा है और इसका जितना ज्यादा प्रसार हो उतना बेहतर होगा. वहीं, विधायक राधाकृष्ण किशोर और अनंत ओझा ने हिंदी दिवस के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए इसे और बढ़ावा देने की बात कही.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 14, 2019, 4:23 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 4:56 PM IST

रांची: पूरे भारत में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा है. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में हिंदी बोली जाती है. हिंदी दिवस के मौके पर राज्य के विधायकों ने अपनी अपनी राय रखी.

देखें पूरी खबर

सभी विधायकों ने हिंदी दिवस को लेकर कहा कि यह हमारी मातृभाषा है और इसका जितना ज्यादा प्रसार हो उतना बेहतर होगा. यह सिर्फ कागजों तक ही न सिमट कर रह जाए. इसके लिए विशेष ध्यान देना होगा. क्योंकि अपनी भाषा की उन्नति से ही सही मायनों में समाज उन्नत हो सकता है.

ये भी पढ़ें:सरायकेला में अपराधियों का तांडव, डीलर की गोली मारकर हत्या

सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक राधाकृष्ण किशोर और अनंत ओझा ने हिंदी दिवस के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए इसे और बढ़ावा देने की बात कही, तो वहीं कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख और सुखदेव भगत ने भी हिंदी दिवस को लेकर अपनी राय रखी. इसके साथ ही बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने हिंदी दिवस की बधाई दी.

Last Updated : Sep 14, 2019, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details