रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में आदिवासियों की मॉब लिंचिंग हो रही है. बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा सरकार में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में असुरक्षा की भावना घर कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के साथ ही जिस प्रकार से आदिवासियों की हत्या हो रही है वह राज्य के लिए चिंता का विषय है.
बोलबा उरांव के हत्यारों को मिले सजा
उन्होंने कहा कि गुमला जिले में बोलबा उरांव की हत्या उसी का एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक विफलता का परिणाम है, जिसके कारण बड़ी संख्या में हथियारों से लैस अपराधी घर में घुसकर बोलबा उरांव सहित परिवार के अन्य लोगों को बुरी तरह जख्मी करते हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि पिछली सरकार में एक चोर की पिटाई से हुई मौत पर हल्ला मचाने वाले लोग अब आदिवासियों की हत्या पर मौन साध कर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस, झामुमो, राजद और वामपंथियों का दोहरा चरित्र है. इसके साथ ही उन्होंने बोलबा उरांव के हत्यारों को कठोर सजा दिलाने की मांग की.