झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DSPMU में मनाई गई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, छात्र संगठन की मांग,-परिसर में लगाई जाए प्रतिमा - Dr. Shyama Prasad Mukherjee birth anniversary celebrated in DSPMU

सोमवार को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देश भर में जयंती मनाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए डीएसपीएमयू में भी जयंती मनाई गई. विवि के वीसी सत्यनारायण मुंडा ने डॉक्टर श्यामा मुखर्जी के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प पदाधिकारियों को दिलाया.

Birth anniversary of doctor Shyama Prasad Mukherjee celebrated in DSPMU jharkhand
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

By

Published : Jul 6, 2020, 7:51 PM IST

रांची:सोमवार को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देश भर में जयंती मनाई गई. इस मौके पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उनकी जयंती मनायी. इस मौके पर कुलपति के अलावा विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर फूलमाला अर्पण किया. इसके साथ ही उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

देखें पूरी खबर

डीएसपीएमयू के वीसी सत्यनारायण मुंडा ने डॉक्टर श्यामा मुखर्जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी धर्म के आधार पर विभाजन के कट्टर विरोधी थे. वह मानते थे कि एक ही भाषा, एक ही संस्कृति और एक ही हमारी विरासत है. संविधान सभा और प्रांतीय संसद के सदस्य और केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने अपना विशिष्ट योगदान दिया. इन्हीं सब वजहों से आज उनके सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज, अर्जुन मुंडा ने वृक्षारोपण कर दी श्रद्धांजलि

श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में उनकी जयंती के मौके पर कुलपति के अलावा विद्यालय के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए. छात्र संगठनों ने इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रांगण में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आदमकद मूर्ति लगाने की मांग की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details