रांचीःराजधानी में वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है. ताजा मामला रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस का है. यहां वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य धर दबोचे गए हैं.
कैसे आये पकड़ में
रांचीःराजधानी में वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है. ताजा मामला रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस का है. यहां वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य धर दबोचे गए हैं.
कैसे आये पकड़ में
शनिवार की दोपहर बिजली ऑफिस के पास अरगोड़ा पुलिस की टीम वाहन जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक उधर से गुजर रहे थे. उनके बाइक के नंबर पर पुलिस की नजर पड़ी तो उन्होंने देखा कि बाइक के आगे का नंबर कुछ और था. जबकि पीछे का कुछ शक होने पर पुलिस वालों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उन्हें खदेड़ कर धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में दोनों बाइक चोर गिरोह के शातिर अपराधी अमन और अमित निकले, जिस बाइक पर वे सवार थे वह बाइक भी चोरी का निकला. गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने कोविड-19 जांच करवाकर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-धोनी और जीवा पर की गयी टिप्पणी बर्दाश्त योग्य नहीं, हो कड़ी कार्रवाई: अजय नाथ शाहदेव
अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हाल में ही रांची के अरगोड़ा से एक बड़ा बाइक चोर गिरोह पकड़ा गया था, जिसके बाद चोरी की गई बाइक भी बरामद की गई थी. यह दोनों सदस्य भी उसी गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस के अनुसार दोनों शातिर बाइक चोर बाइक को चुराकर उस समय आसपास गुजरने वाले किसी भी बाइक का नंबर देख कर उसे उस बाइक में लिख दिया करते थे. इस बीच गलती से उन्होंने एक ही बाइक में दो नंबर लिख दिया जिसकी वजह से पुलिस की नजर उन पर पड़ी और वे धर दबोचे गए.