रांची: बरियातू मस्जिद के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक से मोबाइल की छिनतई कर ली. घटना शनिवार शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, एक युवक मस्जिद के पास से मोबाइल में बात करते हुए गुजर रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे. उनके हाथ से मोबाइल छीना और बूटी मोड़ की ओर फरार हो गए. हालांकि, युवक ने शोर मचाया, मगर अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार अब तक बरियातू थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
रांची: बाइक सवार अपराधियों ने छीना मोबाइल, फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार, 2 फरार - crime news in ranchi
रांची के गोंदा पुलिस ने मछली मारने के दौरान हुई फायरिंग मामले में एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी आनंद मिर्धा हातमा का रहने वाला है. वहीं, इस मामले के दो अन्य आरोपी भोलू और किशन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पोस्टरबाजी मामले में एक को जेल
तुपुदाना ओपी की पुलिस ने क्रशर में फायरिंग और पोस्टर चिपकाने के मामले में राजू गोप नाम के अपराधी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. राजू पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य रह चुका है. वहीं, इस मामले के दो अन्य अपराधी अनिल मुंडा और लाखा पाहन पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है. इस मामले में ओपी प्रभारी तारिक अनवर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि राजू गोप जेल से छूटने के बाद अपना गिरोह तैयार कर रहा था. इलाके में दबदबा बनाने के उद्देश्य से उसने क्रशर मालिकों को पत्र भेजकर रंगदारी की मांग रहा था.
ये भी पढ़ें:धड़ल्ले से हो रही 'रेमडेसिविर' दवा की कालाबाजारी, सोने की तरह बढ़ीं कीमतें
फायरिंग मामले का एक आरोपी गिरफ्तार
गोंदा पुलिस ने मछली मारने के दौरान हुई फायरिंग मामले में एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी आनंद मिर्धा हातमा का रहने वाला है. वहीं, इस मामले के दो अन्य आरोपी भोलू और किशन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के अनुसार, मछली मारने के दौरान आरोपी से गोलू का विवाद हुआ था. इसी क्रम में आनंद ने फायरिंग कर दी थी. घटना में गोलू को गोली लगी थी. इस मामले में गोलू के पिता दुर्गा ने गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.