झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में बुजुर्ग महिला से छिनतई, गले से सोने की चेन छिनकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी - Ranchi news

रांची में बुजुर्ग महिला से छिनतई की घटना हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

रांची में बाइक सवार अपराधियों ने बुजूर्ग महिला से छीना चेन
रांची में बाइक सवार अपराधियों ने बुजूर्ग महिला से छीना चेन

By

Published : Jul 28, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Jul 28, 2022, 9:51 AM IST

रांचीःजगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बॉस्को नगर में बाइक सवार अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. यहां रहने वाली बुजुर्ग महिला अनिमा चक्रवर्ती से सोने की चेन छिनकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए हैं. छिनतई की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःराजधानी में स्नैचर्स एक्टिव, बुजुर्ग महिला से छीना सोने की चेन तो युवती के ले उड़े गहने

लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज के अनुसार छिनतई से पहले दो अपराधी सड़क पर बाइक खड़ी कर रेकी कर रहा था. एक अपराधी जहां मास्क लगाए हुए था तो दूसरा अपराधी हेलमेट से अपने चेहरे को छिपाए हुए था. इसी दरम्यान जब बुजुर्ग महिला अनिमा चक्रवर्ती उनके पास आयी तो अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

घटना के बाद महिला के पुत्र असित चक्रवर्ती ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. असित ने पुलिस को घटना का फुटेज के अलावा यह भी जानकारी दी कि अपराधियों ने जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया है वह राहुल उरांव नामक व्यक्ति का है. राहुल उरांव लोहरदगा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Jul 28, 2022, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details