रांची: केंद्र सरकार से धार्मिक पहचान की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. इन संगठनों द्वारा सरना आदिवासी धर्मकोड की मांग को लेकर आगामी 6 दिसंबर को रेल रोड चक्का जाम का ऐलान किया गया है, जिसे सफल बनाने के लिए शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई.
आदिवासी सेंगेल अभियान ने निकाली बाइक रैली, 6 दिसंबर को रेल रोड चक्का जाम का ऐलान - आदिवासी सेंगेल अभियान
आदिवासी सेंगेल अभियान और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. संगठनों ने आगामी 6 दिसंबर को रेल रोड चक्का जाम का ऐलान किया गया है.
![आदिवासी सेंगेल अभियान ने निकाली बाइक रैली, 6 दिसंबर को रेल रोड चक्का जाम का ऐलान Bike rally to demand Sarna Dharma code in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9731588-259-9731588-1606839884860.jpg)
आदिवासी सेंगेल अभियान
देखिए पूरी खबर
आदिवासियों की सदियों पुरानी मांग पर राज्य सरकार ने विशेष सत्र आहूत कर सरना आदिवासी धर्मकोड का प्रस्ताव पास कर दिया है, जिसके बाद से ही आदिवासी सामाजिक धार्मिक संगठन केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.