रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव से इस शनिवार मिलने पहुंचे बिहार विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज. उन्होंने मुलाकात करने के बाद बताया कि लालू यादव से आए दिन मुलाकात करने पहुंचता हूं और उनके स्वास्थ्य का हाल भी जानता हूं. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजद चुनाव के लिए पूरी तरह तैयारी कर चुकी है और जनता के बीच जाकर वोट मांगने का काम करेगी. राजद और जदयू की नजदीकियों पर सलीम परवेज ने कहा कि राजनीति में कई संभावनाएं हैं. अब आगे क्या होगा यह तो समय आने के बाद ही पता चलेगा.
लालू से मिले सलीम परवेज, हरिशंकर यादव और पूर्व मंत्री वृषण पटेल, कहा- उनके आने का इंतजार है - रिम्स पेइंग वार्ड
लालू यादव से रिम्स के पेइंग वार्ड में बिहार विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज, बिहार के पूर्व मंत्री वृषण पटेल और सिवान के राघोपुर विधानसभा के विधायक हरिशंकर यादव ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालू के स्वास्थ्य के बारे में कहा कि अभी वे ठीक नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-कैशबैक के चक्कर में फंस रहे लोग, 6 महीना 6 लाख का चूना
तीसरे मुलाकाती
लालू यादव से मिलने पहुंचे तीसरे मुलाकाती के रूप में सिवान के राघोपुर विधानसभा के विधायक हरिशंकर यादव रहे. उन्होंने कहा कि लालू यादव की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली. लेकिन उन्हें देखने से लगा कि वह अभी पूर्णरूप से स्वस्थ नहीं हैं. क्योंकि उनके चेहरे पर कुछ सूजन देखा गया. साथ ही विधायक हरिशंकर यादव ने बताया कि लालू यादव जी से मुलाकात कर एक उर्जा प्रदान हुई है और इसी उर्जा से इस बार के चुनाव में बिहार जीतने का काम करेंगे.