झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार में रेलवे के खिलाफ उग्र प्रदर्शन का झारखंड पर असर, रांची रेल मंडल की कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट - रांची की खबर

RRB NTPC परिणाम के विरोध में बिहार में छात्रों का प्रदर्शन और हिंसा का रांची रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. रांची से खुलने वाली और रांची आने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है.

Change in route of trains in Ranchi Railway Division
रांची रेल मंडल में ट्रेनों के रूट में परिवर्तन

By

Published : Jan 26, 2022, 10:00 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 10:21 PM IST

रांची: RRB NTPC परिणाम के विरोध में छात्रों का उग्र प्रदर्शन लगातार जारी है. बिहार के गया में ट्रेनों में आगजनी की घटना का असर अब झारखंड में भी पड़ता दिखाई दे रहा है. ट्रेन रोकने और हिंसा की वजह से रांची रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उसे गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने दोबारा फूंकी ट्रेन की बोगियां, देखें वीडियो

रांची रेल मंडल के ट्रेनों की रूट में परिवर्तन:बिहार में छात्रों की प्रदर्शन की वजह से रांची रेल मंडल आने वाली और जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित है. रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पटना-मोकामा-बरौनी के स्थान पर पटना-सबलपुर-पाटलिपुत्र-शाहपुर पटोरी-बरौनी- मानसी होकर पूर्णिया कोर्ट जा रही है. वहीं ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया ट्रेन इस्लामपुर के स्थान पर पटना से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन आज भी परिवर्तित मार्ग से ही चलाई जा रही है वहीं 12356 ट्रेन भी डायवर्टेड रूट के साथ संचालित की जा रही है.

गया में लगाई गई आग:गौरतलब है कि रेल मंत्री के आश्वासन के भी आंदोलनकारी छात्रों पर कोई असर नहीं पड़ा .रेल मंत्री की तरफ से परीक्षा को लेकर एक ऐलान किया गया और जांच का आश्वासन दिया गया था .इसके बावजूद गया में ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगा दी गई. आग लगने के बाद पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा जरूर .लेकिन दोपहर बाद करीब 4:00 बजे अचानक ट्रेन की तीन और खाली बोगियों में आग लगाने की सूचना है. लगातार इस आंदोलन और प्रदर्शन के कारण इस रूट से आने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही है.

Last Updated : Jan 26, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details