रांची: बीजेपी से सरयू राय का अलग होना और मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य राजनीतिक दलों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों जेएमएम की ओर से सरयू राय को मदद करने की अपील के बाद सूबे की राजनीतिक सरगर्मी और भी तेज हो गई है.
सरयू राय की मदद के लिए सिर्फ जेएमएम ही नहीं बल्कि अब जेडीयू भी आगे आ रही है. इसको लेकर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और वर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि सरयू राय शुरू से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हुए नजर आए हैं. समय-समय पर सरकार में रहने के बावजूद सरकार की गलत नीतियों को उजागर किया है. इसलिए जेडीयू सरयू राय के समर्थन में पूरी तरह से खड़ी है. इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्देशानुसार जमशेदपुर पूर्वी से जेडीयू से खड़े होने वाले संभावित प्रत्याशी के नाम को वापस ले लिया है.