पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. आज यानी मंगलवार को बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (बीएसईबी) मैट्रिक के नतीजे जारी हुए. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक का परिणाम जारी किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा भी मौजूद रहे. दोपहर 12:30 बजे वार्षिक परीक्षा-2020 का परीक्षाफल घोषित हुआ.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन 4 के चलते इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा. सभी नतीजे ऑनलाइन ही जारी किए गए हैं.