झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी के सभी 16 मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बड़ी बैठक - डिप्टी सीएम तारकिशोर

बिहार (Bihar Politics) में एनडीए में टूट लगभग तय हो गई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी कोटे से 16 मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं. खबर है कि डिप्टी सीएम तारकिशोर (Deputy CM Tarkishore Prasad ) के घर पर बीजेपी कोटे के मंत्रियों की बैठक चल रही है. इसमें कृषि मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से लेकर अन्य मंत्री शामिल हैं.

bihar-bjp-meeting-at-deputy-cm-tarkishore-prasad-residence
तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बड़ी बैठक जारी

By

Published : Aug 9, 2022, 1:21 PM IST

पटना:बिहार की राजनीति (Bihar Political Crisis ) में बहुत जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. एक तरफ नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा है. वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास ( Meeting At Deputy CM Tarkishore Prasad Awas) पर बीजेपी की अहम बैठक चल रही है.

पढ़ें- LIVE: बिहार में नई सरकार को लेकर बढ़ी हलचल, नीतीश ने राज्यपाल से मांगा समय- सूत्र

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बैठक:तारकिशोर प्रसाद के आवास पर लगभग सभी मंत्री पहुंच गए हैं. रेणु देवी, मंगल पांडेय, अमरेंद्र सिंह, नितिन नवीन, सम्राट चौधरी सहित बीजेपी के सभी बड़े नेता बैठक में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. इस बैठक में संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया भी मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद बीजेपी कोटे के मंत्री राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा (16 BJP Ministers May Resign) सौंप सकते हैं.

देखें वीडियो

अभी तो मैं मंत्री हूं- शाहनवाज हुसैन :बिहार में सरकार बदलने की खबरों के बीच उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी तो मैं मंत्री हूं. मैं पटना जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर शाहनवाज ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है.

नीतीश के फैसले पर बीजेपी की नजर:सूत्रों की माने तो बीजेपी के सभी मंत्री राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा सौंप सकते हैं. बीजेपी कोटे के सभी मंत्री एक साथ डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद के घर से राज्यपाल के पास जा सकते हैं. फिलहाल सभी की नजर सीएम नीतीश कुमार के फैसले पर है.

'वेट एंड वॉच' की स्थिति में बीजेपी: बीजेपी के एक दिग्गज नेता ने बताया कि पार्टी आलाकमान का स्टैंड बिल्कुल साफ है कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार है और वही राज्य में मुखिया है. बीजेपी अपनी तरफ से ऐसा कुछ नहीं करने जा रही है, जिससे उसपर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगे. दरसअल, नीतीश कुमार को लेकर शुरू से ही बीजेपी का सार्वजनिक स्टैंड बिल्कुल साफ रहा है. यही वजह है कि जेडीयू से ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद बीजेपी ने नीतीश कुमार को ही अपने गठबंधन का नेता बनाया.


दरअसल, बिहार की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति अभी भी बीजेपी के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है, इसलिए पार्टी अपनी तरफ से इस तरह का कोई संदेश देने से बचना चाहती है कि वो बिहार में एनडीए को तोड़ने के लिए जिम्मेदार है. यही वजह है कि अन्य राज्यों में आक्रामक अंदाज में राजनीतिक पहल कर अपनी सरकार बनाने में माहिर बीजेपी बिहार में हर कीमत पर गठबंधन बनाए और बचाए रखने के इच्छुक हैं. इसके साथ ही बीजेपी की यह रणनीति भी है कि अगर गठबंधन तोड़ने की पहल हो तो वो उनकी पार्टी की तरफ से नहीं बल्कि नीतीश कुमार की तरफ से हो, ताकि वो जनता के बीच जाकर अपनी बात कह सके. इसलिए जहां बिहार के सियासी घटनाक्रम को लेकर तमाम अन्य राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं वहीं बीजेपी अभी भी 'वेट एंड वॉच' की मुद्रा में नीतीश कुमार के अगले कदम का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details