झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

10 जून की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - बड़ी खबरें 10 जून की

हार्स ट्रेडिंग मामले में सिविल कोर्ट में सुनवाई, झारखंड हाईकोर्ट में स्वत: संज्ञान याचिका पर सुनवाई, आज से झारखंड में अनलॉक-2, साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण आज झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा है रूबरू, क्लिक कर जानें क्या है बड़ी खबर..

big news of 10 june
10 जून की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 10, 2021, 7:49 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 8:30 AM IST

  • हार्स ट्रेडिंग मामले में सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार से जुड़े राज्यसभा हॉर्स ट्रेडिंग मामले में सुनवाई होगी. प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जोड़े जाने को लेकर आज रांची सिविल कोर्ट फैसला सुना सकता है.

  • कोरोना की तैयारी को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई

कोरोना से निपटने की तैयारी को लेकर झारखंड हाईकोर्ट की स्वतः संज्ञान याचिका और अन्य कई जनहित याचिका पर आज सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एस.एन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

देखें वीडियो
  • झारखंड में अनलॉक-2 , जमशेदपुर छोड़ सभी जिलों में 4 बजे शाम तक खुलेंगी दुकानें

झारखंड में अनलॉक 2 के तहत जमशेदपुर को छोड़कर सभी जिलों में आज से 4:00 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. शाम 4 बजे तक आम लोग दुकानों में खरीदारी कर सकते हैं.

  • साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण आज

साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण गुरुवार को लगने वाला है. ये भारत के अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में आंशिक रूप में दिखाई देगा. भारतीय समयानुसार यह दोपहर 1.42 बजे शुरू होगा और शाम 6.41 बजे सूर्यग्रहण खत्म हो जाएगा.

  • साहिबगंज: संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

साहिबगंज में संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन आज बैठक करेगी. बाढ़ की स्थितियों, उससे बचाव, को लेकर कई निर्णय लिए जा सकते हैं.

  • सुशांत सिंह के जीवन पर फिल्म बनाने की रोक की मांग पर HC सुनाएगा फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट (delhi court) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर कोई फिल्म या डॉक्यूमेंट्री बनाने पर रोक लगाने की मांग पर 10 जून को फैसला सुनाएगा. जस्टिस संजीव नरुला ने इस मामले में पिछले 2 जून को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • वट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती आज

ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को यानी आज वट सावित्री अमावस्या है. हिंदू धर्म में विवाहित महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत काफी महत्व रखता है. इस उपवास को रख सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. गुरुवार को ही शनि जयंती भी है, जिसके चलते शनि मंदिरों में तेलाभिषेक सहित अन्य आयोजन होंगे.

  • 10 जून शुरू होंगी भारतीय रेलवे की सेवाएं

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी हो गई है. इसी बीच अब भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) एक बार फिर 10 जून से ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे करीब 10 ट्रेन सेवाएं बिहार और यूपी के बीच संचालित की जाएगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी ट्वीट कर साझा की.

  • आज ही के दिन पहली बार लार्ड्स मैदान पर भारत को टेस्‍ट मैच में जीत हासिल हुई थी

भारतीय क्रिकेट के इतिहास के लिए 10 जून के दिन का खास महत्व है. यही वह दिन है, जब भारतीय टीम को पहली बार लार्ड्स मैदान पर टेस्‍ट मैच में जीत हासिल हुई. कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने 10 जून 1986 को इंग्‍लैंड को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा था. लार्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और वहां जीत दर्ज करना अपने आप में क्रिकेट के हज के बराबर है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details