मधुपुर/रांचीःनेताओं की जुबान तो फिसलती रहती है लेकिन झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने तो इस मामले में सारी हदें लांघ दी. फुल कांफिडेंस में कह गए कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब नहीं रहे. उनकी तारीफ में कसीदे भी गढ़ते रहे. यही नहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन भी रखवा दिया. झामुमो विधायक हफीजुल हसन का यह वीडियो अब वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, हालत स्थिर
दरअसल, 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे कलाम की जयंती के मौके पर उनके नाम से एक चौक के अनावरण को लेकर कार्यक्रम रखा गया था. देवघर जिला के मधुपुर स्थित फतेहपुर धमना चौक का नाम डॉ एपीजे कलाम चौक रखा गया था. इसी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, खेलकूद और निबंधन मंत्री हफीजुल हसन चीफ गेस्ट थे. जब उनको बोलने के लिए माइक थमाया गया तो डॉ एपीजे कलाम के बारे में बोलने के बजाए डॉ मनमोहन सिंह के बारे में बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का भी आज निधन हो गया. जिन्होंने हिन्दुस्तान को बढ़ाने में आज जो तरक्की आप देख रहे हैं, उसमें 50 परसेंट उनका हाथ है...आज मोदी जी हिन्दुस्तान को 50 साल पीछे ले गए...जो मनमोहन सिंह हिन्दुस्तान को 50 साल आगे ले गये थे, उसको मोदी जी फिर पीछे जहां के तहां ले आए. आज उनका निधन हो गया. हमलोग अंतिम में 1 मिनट के लिए मौन उनके नाम से रखेंगे क्योंकि उन्होंने भी देश को बहुत कुछ दिया है."
सच्चाई की जानकारी मिली तो जताया खेद
एम्स में इलाज करा रहे पूर्व पीएम को दिवंगत बताने पर मंत्री हफीजुल हसन का वीडियो वायरल हो गया. इसी बीच उन्हें सच्चाई का पता चला कि मनमोहन सिंह की स्थिति स्थिर बनी हुई है और उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है. इस पर उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपने फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर इसके लिए खेद जताया. उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे भ्रामक खबरों की वजह से उन्हें गलतफहमी हो गई. इसके लिए वे क्षमाप्रार्थी हैं. हफीजुल हसन ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.
पिछले दिनों मंत्री जी ने फेंकी थी माइक
पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने माइक फेंक दी थी. उन्होंने कहा था कि सरकार आपके यहां आया है लेकिन आपलोगों ने मजाक बना लिया है. उन्होंने कहा था कि आपलोग एक माइक भी ठीक से नहीं रख सकते हैं. उन्होंने कर्मचारियों को कई और धमकियां भी दी थी. वह वीडियों भी खूब वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें- इ हफीज मंत्री है! कान खोलकर सुन लीजिए, सबको सुधरना होगा