झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के अजूबे मंत्री जी- डॉ मनमोहन सिंह को दे दी श्रद्धांजलि, आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखवा दिया

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. एम्स में भर्ती पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को उन्होंने दिवंगत करार दे डाला. इतना ही नहीं उन्होंने भरी सभा में उन्हें मौन श्रद्धांजलि भी दे दी. हालांकि गलती का अहसास होने के बाद उन्होंने खेद जताया है.

hafizul hasan tribute to manmohan singh
hafizul hasan tribute to manmohan singh

By

Published : Oct 16, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 3:30 PM IST

मधुपुर/रांचीःनेताओं की जुबान तो फिसलती रहती है लेकिन झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने तो इस मामले में सारी हदें लांघ दी. फुल कांफिडेंस में कह गए कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब नहीं रहे. उनकी तारीफ में कसीदे भी गढ़ते रहे. यही नहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन भी रखवा दिया. झामुमो विधायक हफीजुल हसन का यह वीडियो अब वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, हालत स्थिर

दरअसल, 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे कलाम की जयंती के मौके पर उनके नाम से एक चौक के अनावरण को लेकर कार्यक्रम रखा गया था. देवघर जिला के मधुपुर स्थित फतेहपुर धमना चौक का नाम डॉ एपीजे कलाम चौक रखा गया था. इसी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, खेलकूद और निबंधन मंत्री हफीजुल हसन चीफ गेस्ट थे. जब उनको बोलने के लिए माइक थमाया गया तो डॉ एपीजे कलाम के बारे में बोलने के बजाए डॉ मनमोहन सिंह के बारे में बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का भी आज निधन हो गया. जिन्होंने हिन्दुस्तान को बढ़ाने में आज जो तरक्की आप देख रहे हैं, उसमें 50 परसेंट उनका हाथ है...आज मोदी जी हिन्दुस्तान को 50 साल पीछे ले गए...जो मनमोहन सिंह हिन्दुस्तान को 50 साल आगे ले गये थे, उसको मोदी जी फिर पीछे जहां के तहां ले आए. आज उनका निधन हो गया. हमलोग अंतिम में 1 मिनट के लिए मौन उनके नाम से रखेंगे क्योंकि उन्होंने भी देश को बहुत कुछ दिया है."

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर मंत्री हफीजुल हसन का बयान

सच्चाई की जानकारी मिली तो जताया खेद

एम्स में इलाज करा रहे पूर्व पीएम को दिवंगत बताने पर मंत्री हफीजुल हसन का वीडियो वायरल हो गया. इसी बीच उन्हें सच्चाई का पता चला कि मनमोहन सिंह की स्थिति स्थिर बनी हुई है और उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है. इस पर उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपने फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर इसके लिए खेद जताया. उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे भ्रामक खबरों की वजह से उन्हें गलतफहमी हो गई. इसके लिए वे क्षमाप्रार्थी हैं. हफीजुल हसन ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

मंत्री हफीजुल हसन ने सोशल मीडिया पर खेद जताया

पिछले दिनों मंत्री जी ने फेंकी थी माइक

पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने माइक फेंक दी थी. उन्होंने कहा था कि सरकार आपके यहां आया है लेकिन आपलोगों ने मजाक बना लिया है. उन्होंने कहा था कि आपलोग एक माइक भी ठीक से नहीं रख सकते हैं. उन्होंने कर्मचारियों को कई और धमकियां भी दी थी. वह वीडियों भी खूब वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें- इ हफीज मंत्री है! कान खोलकर सुन लीजिए, सबको सुधरना होगा

बिना चुनाव जीते बन गये थे मंत्री

संथाल के कद्दावर नेता रहे हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हैं हफीजुल हसन. मंत्री पद पर रहते हुए हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद हफीजुल हसन को मधुपुर उपचुनाव से पहले ही मंत्री बना दिया गया था. इसका फायदा भी उन्हें मिला. उन्होंने अपने पिता की सीट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन हाल के दिनों अपने आचरण को गैर जिम्मेदारा बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस गलती पर उनकी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई लेकिन फोन पर उनसे संपर्क नहीं पाया. उनको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत खराब हुई थी. उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. वह ठीक हैं.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, बुखार के बाद AIIMS में भर्ती हैं पूर्व पीएम

मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को अस्वस्थ होने की वजह से बुधवार 13 अक्टूबर को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. दो दिन पहले उन्हें बुखार आया था. इसके बाद वह कमजोरी महसूस कर रहे थे. चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-राहुल ने एम्स जाकर मनमोहन सिंह की सेहत के बारे में जानकारी ली

मनमोहन सिंह इसी साल अप्रैल में कोरोना से संक्रमित हुए थे और एम्स में कुछ दिनों तक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी. उन्होंने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थी. पिछले साल एक नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद भी मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. इससे पहले साल 2009 में एम्स में उनकी हृदय की बाईपास सर्जरी हुई थी.

मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. मनमोहन सिंह के बीमार होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के साथ कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. झारखंड के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details