रांची: झारखंड में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है. राज्य के सभी जिलों की पुलिस उत्पाद विभाग के साथ मिलकर अभियान चला रही है. कार्रवाई में तेजी लाने के लिए अब पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं. इस नंबर के माध्यम से आम लोग भी पुलिस तक नशे के कारोबारियों की सूचना पहुंचा सकते हैं.
24 जिलों के लिए जारी हुआ नंबर
झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से 24 जिलों के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों के माध्यम से आम लोग अवैध शराब, नशीले पदार्थों, जुआ और अड्डेबाजी करने वालों की जानकारी सीधे पुलिस तक दे सकते हैं. पुलिस विभाग वैसे तमाम नंबरों को पूरी तरह से गुप्त रखेगा, जिन लोगों के जरिए तस्करों की जानकारी दी जाएगी. इन व्हाट्सएप्प नंबरों पर पुलिस के पास तस्वीर भी भेजी जा सकती है.
राज्यभर में चल रहा अभियान
डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर दो हफ्ते तक रोजाना अभियान चलाने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है. राज्य पुलिस की तरफ से अभियान चलाए जाने के बाद अगर किसी इलाके में अवैध शराब का निर्माण या ड्रग्स की बिक्री होगी तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय थानेदारों की होगी. राज्य पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान के पहले ही दिन राजधानी रांची के मुरी, बंडू, अनगड़ा, कांके, सोनाहातू, तमाड़, नामकुम, तुपुदाना, खलारी, रातू थाने में अभियान के दौरान 2615 किलो जावा महुआ, 122 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है.